मोबाइल न्यूज़
ओप्पो एफ 3 का रोज़ गोल्ड और लिमिटेड ब्लैक एडिशन लॉन्च करने के बाद इस चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने एक और लिमिटेड एडिशन फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने शुक्रवार को ओप्पो एफ3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। OPPO F3 Deepika Limited Edition की कीमत 19,990 रुपये है और इसे 21 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। ओप्पो एफ3 की तरह यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन रिटेल स्टोर में मिलेगा। ओप्पो एफ3 के लिमिटेड एडिशन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से स्पेशल फोटो फ्रेम गिफ्ट पैकेज दिया जा रहा है। ओप्पो एफ3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन हैंडसेट सिर्फ रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
अब सवाल की इस फोन में खास क्या है? ओप्पो एफ3 के पिछले हिस्से पर दीपिका पादुकोण का हस्ताक्षर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने "डी और पी" लिखा हुआ एक खासल लोगो तैयार कराया है। जिसका अर्थ आप समझ ही गए होंगे। यह लोगो पॉलिश्ड मेटल से बना है। इस स्मार्टफोन में आपको ओप्पो एफ3 की बाकी सारी खासियतें मिलेंगी।
अब सवाल की इस फोन में खास क्या है? ओप्पो एफ3 के पिछले हिस्से पर दीपिका पादुकोण का हस्ताक्षर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने "डी और पी" लिखा हुआ एक खासल लोगो तैयार कराया है। जिसका अर्थ आप समझ ही गए होंगे। यह लोगो पॉलिश्ड मेटल से बना है। इस स्मार्टफोन में आपको ओप्पो एफ3 की बाकी सारी खासियतें मिलेंगी।
Comments
Post a Comment